गाजियाबाद में एक ओयो होटल में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मेरठ का रहने वाला रजत प्रताप सिंह भाटी हर महीने करीब सवा लाख रुपये कमाता था. वह नोएडा की आईटी कंपनी में काम करता था. रजत होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला है. पुलिस इसे शुरुआती जांच में आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिवार का कहना है कि इसमें जरूर कुछ साजिश है.