एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन अमेरिका चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एकदम खुश नहीं हैं. जेना ने तो यह तक ऐलान कर दिया है कि अब वह अमेरिका में ही नहीं रहना चाहती हैं. सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर जेना विल्सन ने एक पोस्ट शेयर की. जेना ने पोस्ट में कहा कि, ''मैंने कुछ समय के लिए यह सोचा था, लेकिन कल इसकी पुष्टि हो गई. मैं अमेरिका में अपना फ्यूचर नहीं देखती हूं.''