Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क उस पर नए-नए पोल कर बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं. ऐसा ही एक पोल ट्विटर पर जारी कर मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के यूजर्स में सनसनी फैला दी है. मस्क ने एक पोल जारी कर लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.