उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है. बुधवार शाम करीब सात बजे खड़वाई गांव में कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक बेकाबू इको वैन ने डांस कर रहीं महिलाओं और बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.