मध्य प्रदेश में ग्वालियर में बारिश के चलते एक पुराने मकान की छत और छज्जा भरभरा कर गिर गया. इससे मलबे में दबकर 16 साल की राधा और 35 साल के रितेश गुर्जर की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम के अफसरों को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मलबा हटाकर दोनों शव निकाले. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया, पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है.