समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और अखिलेश यादव की पत्नि डिंपल यादव ने सरकार पर हमला किया है. उन्होनें SIR और अन्य मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि 11 साल विलंब क्यों हुआ अभियान शुरु करने में अगर घुसपैठियों का सवाल है तो 11 साल तक क्या सरकार सो रही थी. उनको अब याद आया कि घुसपैठियों को हटाना है.