बीते दिनों देवोलीना ने बेटे के 7 महीने का होने पर इंस्टा पर फोटो पोस्ट की थी. लेकिन कई यूजर्स ने उनके नन्हे बेटे को ट्रोल किया. रंगभेदी कमेंट किया. स्किन टोन का मजाक उड़ाया. यहां तक कि उसे आतंकवादी तक कह डाला. बेटे को बुरा भला कहने वाले इन यूजर्स की देवोलीना ने क्लास लगाई है.