Dev Deepawali 2025 पर वाराणसी 10 लाख दीपों, डमरू की गूंज और ग्रीन आतिशबाजी से रौशन होगी. 3D mapping show ‘काशी-कथा’ में शिव-पार्वती विवाह, कबीर, तुलसीदास और BHU की यात्रा जैसे दृश्य दिखाए जाएंगे. इस साल काशी में आस्था, अध्यात्म और रोशनी का संगम देखने को मिलेगा.