उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक प्राइवेट लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ब्रेकडाउन की सूचना के बाद जेई द्वारा फोन कर मुख्तार साहनी को लाइन ठीक करने के लिए भेजा गया था. मुख्तार ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई. करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.