दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड के साथ ही घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर में सुबह से घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर सबसे ज्यादा ट्रेन और विमान सेवाओं पर पड़ा है। ट्रेनें देरी से चल रही हैं और विमान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।