दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ निवासी मोहसिन की भी मौत हो गई थी. मोहसिन के शव को दफनाने को लेकर परिवार में रार हो गई. पत्नी मोहसिन के शव को दिल्ली में दफनाना चाहती थी जबकि सास-ससुर यानी कि मोहसिन के मां-बाप और भाई उसे मेरठ के गांव में दफनाना चाहते थे. इस बात पर काफी देर तक हंगामा हुआ आखिर में पत्नी की जीत हुई.