दमोह के एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव द्वारा गलत इलाज करने से 7 मरीजों की मौत के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नरेंद्र यादव ने फर्जी मेडिकल डिग्री के आधार पर मरीजों का इलाज किया। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।