मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है. तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही घर के अंदर पति, पत्नी और उनकी दो साल की मासूम बच्ची के शव फंदे से लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस हृदयविदारक दृश्य ने न सिर्फ पड़ोसियों बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी स्तब्ध कर दिया. मृतकों की पहचान 30 साल के मनीष केवट, उनकी 24 साल की गर्भवती पत्नी यशोदा उर्फ माही केवट और दो साल की बेटी आरोही के रूप में हुई है. मनीष मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. पुलिस के अनुसार, तीनों के शव घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर साक्ष्य सुरक्षित किए गए. थाना प्रभारी मनीष बागरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे.