नोएडा में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया, जहां IGL बनकर कॉल करने वाले ठगों ने रिटायर्ड कर्नल के बैंक अकाउंट से बिना OTP मांगे 29 लाख रुपये उड़ा लिए. APK फाइल इंस्टॉल कराकर फोन हैक किया गया. जानें पूरा मामला और इससे बचने के तरीके.