भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकियां हर वर्ष बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत की जाती हैं. इस वर्ष असम के धुबरी जिले की झांकी सबसे पहले प्रदर्शित हुई. कुल मिलाकर 17 राज्य और कई मंत्रालयीय व सैन्य झांकियाँ इस महोत्सव में शामिल हैं. असम का पारंपरिक नृत्य और टेराकोटा से बनी झांकी विशेष रूप से दर्शकों को भाव-विभोर करती है. कलाकारों की मेहनत और तैयारी ऐसी होती है जो इस सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखती है.