बनारस के फेमस संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभरनाथ मिश्रा के घर करोड़ों रुपये की चोरी हो गई है. दावा है कि 19 मई की रात घर से 3 पीढ़ियों पुराने पुश्तैनी गहने और कैश को चोरों ने चोरी कर लिया. जिस वक्त ये घटना हुई तब महंत दिल्ली में थे और घर के नौकर से उन्हें ये सूचना मिली. महंत विशंभरनाथ बीएचयू में प्रोफेसर भी हैं.