संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. संसद परिसर में कुत्ते के साथ पहुंचने पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह कुत्ता काटता नहीं है, बल्कि काटने वाले संसद के अंदर बैठे हैं. इस बयान के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी. बाद में जब उनसे पुनः सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कुत्ते की आवाज निकालकर मजाकिया जवाब दिया.