कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने भारत की आजादी में BJP की भूमिका पर सवाल खड़े किए है. उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कुंठा ग्रस्त सरकार है, क्योंकि आजादी के सत्ता आंदोलन में इनकी भूमिका शून्य रही. वो कॉम्प्लेक्स उन्हें है, इसलिए आजादी में शामिल नाम चाहे वो नेहरु जी का हो या गांधी जी यो चाहते है कि वो नाम न आए.