कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संसद में देश के लोकतंत्र पर बात की. उन्होनें कहा कि यह चुनाव जीतना और सरकार बनाना केवल एक शुरुआत है. इससे पहले बहुत लोग आए और बाद में भी कई लोग आएंगे. पर अगर ये देश बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो ही आने वाली पीढ़िया ये कहेंगी कि हमारे पूर्वज हमारे लिए धरोहर छोड़ कर गए है.