कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने EVM और लोकतंत्र पर भरोसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि 'लोकतंत्र भरोसे पर चलता है, और भरोसा ये है कि जब 98 करोड़ लोग 5-7 घंटे धूप में खड़े होते है, उस वोटर को ये भरोसा होना चाहिए कि वो जो वोट डाल रहा है वो सही जगह जा रहा है.'