कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने SIR और सरकार पर गंभीर सवाल उठाए है. उन्होनें कहा कि 47 लाख वोटों की बात करता है जो 68 लाख वोटों में से काटे गए थे, जिसमें 21 लाख मृतक वोटर्स के होने का दावा भी किया गया है. सवाल उठता है कि बची हुई 46 लाख वोटें कहां हैं और वे लोग कौन हैं.