कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने राजनीति को लेकर एक बयान दिया है और कहा कि राजनीति का स्वभाव ही खींचतान और टकराव का है. इसमें हमेशा मतभेद और संघर्षों का होना आम बात है. यह खींचतान राजनीतिक प्रक्रियाओं का हिस्सा है जो सत्ता, नीतियों और विचारधाराओं के बीच होती है.