कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने 'जी राम जी' बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी और संघ पर हमला बोला है. उन्होनें कहा कि मनरेगा को बदला नही गया बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है, ये भाजपा-RSS की जो सोच की सरकार है, वो गांधी के नाम से नफरत करती है, हिंसा ने उनकी जान ले ली.