कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान मनरेगा का पूरी प्रक्रिया बताई. उन्होनें बताया कि पहले मजदूरों का रेजिस्ट्रेशन होता है, पहले काम का प्रफॉर्मा भरना पड़ता है, फिर उसका रेट भरना पड़ता है और काम दिखाना पड़ता है. उसके बाद फोटो लगती है, फिर मैपिंग होती है और उशके बाद जाकर VDO अफसर उसको फॉरवर्ड करता है.