कांग्रेस नेता अजय राय ने SIR और BLOs की हो रही मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि SIR हमारे समय में हुआ तो कोई BLO मरा? नही क्योंकि वो लंबी प्रक्रिया है. सरकार आराम से साल भर छह महीने का समय दे मुझे लगता है सब लोग आराम से अपनी ड्यूटी करेंगे. BLO का भी काम करेंगे और अपना परिवार भी देखेंगे.