पश्चिम बंगाल के आसनसोल के भगत सिंह मोर इलाके में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई. पुलिस जीटी रोड पर एक सड़क अवरोध हटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप सड़क पर बैठ गए, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई.