बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक 21 वर्षीय कोचिंग में पढ़ाने वाली शिक्षिका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास देर शाम हुई. मृतका की पहचान तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है.