मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश की घटनाओं को 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे से जोड़ते हुए कहा कि यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता और एक सशक्त राष्ट्र वही होगा जहां लोग एकजुट तथा नेक हों. उन्होंने बांग्लादेश की परिस्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सिर्फ एकजुट रह कर ही हम सुरक्षित रह सकते हैं और समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं.