उत्तराकंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि नैनीताल की पावन नगरी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. धर्म की आड़ में रंग बिरंगी चादरों के नीचे अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ 500 से अधिक निर्माणध्वस्त कर दिये गए हैं और आगे भी ध्वस्त करने की बात कही.