चीन और भूटान 477 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं. दोनों के बीच 80 के दशक से सीमा विवाद है. इसे सुलझाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा बार बातचीत हो चुकी है. चीन की नजर भूटान के डोकलाम पर है. डोकलाम एक ट्राई-जंक्शन है, जो भारत, चीन और भूटान की सीमा पर है.