छठ मैया, जो भारत के लोक आस्था का महत्वपूर्ण महापर्व है, का दूसरा दिन प्रारंभ हो चुका है. इस दिन लोग कद्दू भात के साथ खरना पूजा करते हैं जो इस पर्व की एक खास परंपरा है. इस व्रत में 36 घंटे तक निर्जला उपवास रख जाता है और इस दिन की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.