मॉस्को से एक बड़ी खबर है जहां एक कार ब्लास्ट में रूस के वरिष्ठ जनरल की मौत हो गई है. जांच में सामने आया है कि दक्षिणी मॉस्को में जनरल की कार के नीचे आईईडी लगाया गया था, जिससे उनकी मौत हुई. रूसी जांच समिति की प्रवक्ता श्वेतलाना पेट्रको ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल फल सरारोव के गंभीर जख्मों की वजह से उनकी मौत हुई. जांचकर्ता इस हत्या के कई पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिनमें एक संभावना यह भी है कि यह हमला यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के निर्देश पर किया गया हो. इस घटना की जांच जारी है और इससे जुड़े नए अपडेट आने तक लगातार नजर रखी जाएगी.