यूपी में संभल के चंदौसी में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. लक्ष्मणगंज क्षेत्र में नगर पालिका की 6 बीघा जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद और 34 मकानों को हटाने के लिए पहले नोटिस दिए गए थे. मोहलत खत्म होने पर SDM विनय मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी पीएसी और भारी पुलिस बल के साथ दो बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे.