सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और व्यू के चक्कर में युवा आए दिन नए तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कई बार वीडियो बनाने के चक्कर मे युवाओं की जान तक जा चुकी है. ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया. कुछ युवा अलवर की सिलीसेढ़ झील के पास एक तालाब में रहने वाले मगरमच्छों के बीच पहुंच गए. लाइक व व्यू के चक्कर में पहले तो मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेते नजर आए.