Border 2 को मिली 'धुरंधर' से भी तगड़ी एडवांस बुकिंग, सनी देओल करेंगे करियर की बेस्ट ओपनिंग! सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर टू ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच मजबूत उत्साह पैदा कर दिया है. पहला पोस्टर सामने आते ही 30 साल पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ की यादें ताजा हो गईं.