श्रेयस तलपड़े ने फिल्म 'पुष्पा' की डबिंग अनुभव को साझा किया, खासकर क्लाइमैक्स सीन को डब करने के दौरान की कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे मुंह में रुई रखकर उन्होंने पुष्पा के किरदार की आवाज को सही तरह से व्यक्त किया। जानें इस रोचक अनुभव के बारे में!