नोएडा के सेक्टर-82 कट चौकी के पास नाले में सिर कटी महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना को अड़तालीस घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि शव का सिर धड़ से अलग था और दोनों हाथों की हथेलियां भी काटी गई थीं.