मध्य प्रदेश के इंदौर में लसूड़िया इलाके के सेटेलाइट जंक्शन में एक मकान से तेज बदबू आ रही थी. इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो पति पत्नी के शव पाए गए. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों शव करीब 15 दिन पुराने हैं. मृतक पति का नाम कन्हैया बताया गया है, जबकि पत्नी का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है.