महाराष्ट्र के प्रमुख चार शहरों में म्युनिसिपल चुनाव के रुझान सामने आ गए हैं. मुंबई के 100 के करीब सीटों पर रुझान आने लगे हैं और बीएमसी में फिलहाल भाजपा केंद्रित गठबंधन 52 सीटों पर आगे दिख रहा है. नागपुर और पुणे में भी भाजपा और उसके सहयोगी स्पष्ट बढ़त पर हैं. ठाकरे ब्रदर्स और शरद पवार के गठबंधन की स्थिति मजबूत है.