BJP नेता आरपी सिंह ने राम मंदिर में नमाज को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होनें कहा कि जानबूझकर शरारत की गई है, इसकी जांच होनी चाहिए कि कौन लोग है इसके पीछे. कौन लोग इसके पक्ष में है और चाहते है कि जो सद्भाव और हार्मनी है वो खराब हो.