BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने टीएमसी से निष्कासित हुमायूं कबीर पर तीखा हमला बोला है. उन्होनें कहा कि 'हुमायूं कबीर कहे कि वो एक और हुमायूं कबीर बनाने जा रहे है और वो एक और बाबर पैदा होने जा रहे है, लेकिन अब देश बदल चुका है ये नया भारत है इसमें नए हुमायूं और बाबर पैदा नहीं होने दिए जाएंगे.'