बबीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में प्रदूषण पर बात करते हुए कहा का पिछले तीन दिन से दिल्ली में मौसम खराब था और इसे पहले से अनुमानित किया गया था. धुंध इतनी तीव्र थी कि वह फॉग के रूप में दिखाई दी और इससे स्मॉग बन गई. अब मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू हो गया है.