BJP नेता दिलीप घोष ने पीएम मोदी के भीटान दौरे पर का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि विदेश यात्रा की अपनी एक अहमियत होती है, जो डिप्लोमेसी से जुड़ी होती है और वह प्रधानमंत्री का काम है. देश के अंदर होम मिनिस्टर और बाकी सरकार की टीम व्यवस्था संभालती है, जो सक्षम है.