फतेहपुर के कोतवाली थाना इलाके में दो सांडों के हमले से एक बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक सांड ने युवक को सींगों पर उठाकर 4 फीट ऊपर उछाला और 30 फीट दूर फेंक दिया. घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार, मिथून भोजक पुत्र नेमीचंद भोजक अपने पड़ोसी प्रमोद सराफ को कुलदेवी माता के दर्शन कराने सराफ पंचायत मंदिर लेकर आए थे.