बिहार के मधुबनी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलाकोठी में पदस्थ एक सरकारी शिक्षक मो. असगर अली पर वहीं पढ़ने वाली कक्षा पांच की छात्रा ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने जब इस शर्मनाक हरकत की जानकारी अपने परिजनों को दी तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों, खासकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और स्कूल परिसर में ही आरोपी शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.