बिहार चुनाव में एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे के अनुसार EBC यानि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की गणना में सौ से अधिक जातियां शामिल की गई हैं, जिनमें दलित जातियां भी होती हैं. बिहार में पासवान जाति लगभग 5%, रविदास जाति, जिसे जाटव भी कहा जाता है, भी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती है.