टीवी रियलिटी शो के स्टार बसीर अली हाल ही में 'बिग बॉस 19' से बाहर हुए थे. इस फैसले से न सिर्फ उनके फैन बल्कि वो खुद हैरान थे. बिग बॉस के घर से निकलने से ठीक पहले बसीर का नेहल चुडासमा के साथ रोमांटिग एंगल देखने को मिला था. हालांकि ये चल नहीं पाया और दोनों को साथ में ही घर से बेघर कर दिया गया. अब इसे लेकर बसीर ने चुप्पी तोड़ी है.