बिग बॉस 19 में रिश्ते हर दिन बनते बिगड़ते हैं. अमाल की घर में हर किसी के साथ इक्वेशन बदली है. शो में उनकी इन दिनों मालती चाहर से अच्छी बन रही थी. लेकिन अब लगता है इस दोस्ती में भी दरार पड़ने वाली है. शो का नया प्रोमो देखकर उनके बीच अनबन होने का सबूत मिलता है.