शामली जिले के मुंडेट गांव में सर्वखाप और सर्वसमाज की पंचायत हुई. इसमें मृत्युभोज पर रोक, युवाओं को नशे से बाहर निकालने और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ सख्ती जैसे बड़े फैसले लिए गए. नरेश टिकैत और बाबा राजेंद्र मलिक जैसे किसान नेताओं ने समाज में बदलाव की अपील की.