मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने मछली परिवार की अवैध संपत्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बुधवार को हताईखेड़ा डैम इलाके सहित 6 स्थानों पर बुलडोजर चलाकर करीब 100 करोड़ रुपये कीमत की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया गया. इन संपत्तियों में मदरसा मैरिज लॉन रिसॉर्ट , कारखाना फार्महाउस और गोदाम शामिल हैं जो सरकारी जमीन पर बिना इजाजत के बनाए गए थे.